December 2018, mphalchal news
ग्वालियर। थाटीपुर थाना अंतर्गत नदी पार टाल के समीप खून से सनी युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक पड़ताल के बाद माना जा रहा है युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुट गई है। लेकिन दोपहर तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरार नदी, नदी पार टाल के नजदीक एक मकान निर्माणाधीन है। बुधवार सुबह जब लोग यहां से गुजरे तो राहगीरों को खून से लथपथ एक युवक का शव मिला। पुलिस को राहगीरों ने ही सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक पड़ताल के बाद माना जा रहा है युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। उसके चेहरे को कुचला गया है। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव की शिनाख्ती के प्रयास किये पर नाकाफी साबित हुए। दोपहर तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 40 से 45 साल है। बताया गया है कि मृतक काली इनर, काली जैकेट तथा सिलेटी कलर का पेंट पहना है। शिनाख्ती के तमाम प्रयास बेकार जाने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृग कायम कर लिया है। पुलिस अब जिले के अन्य थानों से लापता लोगों की जानकारी जुटा रही है ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके।
0 टिप्पणियाँ