ग्वालियर। मध्यप्रदेष भाजपा की सरकार के संकट मोचक के नाम से विख्यात पूर्व मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा को भाजपा आलाकमान ने लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेष का प्रभारी बनाया है। डा. मिश्रा की नियुक्ति आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देष पर राष्ट्रीय महासचिव व मुुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने की।
डा.नरोत्तम मिश्रा को यह जिम्मेदारी उत्तरप्रदेष विधानसभा चुनावों में उनके द्वारा कानपुर रीजन,बुन्देलखण्ड रीजन में की गई जमावट व बेहतर परिणाम लाने पर पुरस्कार स्वरूप आलाकमान ने दी है। डा. मिश्रा ने उत्तरप्रदेष विधानसभा चुनावों में कानपुर रीजन की 66 सीटें अपने कुषल नेतृत्व व चुनावी प्रबंधन से सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर परिणामों को पार्टी के पक्ष में करने के लिये काफी मेहनत की थी।
डा. मिश्रा मध्यप्रदेष की निर्वतमान सरकार में जनसंपर्क,संसदीय कार्य,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,आवास एवं विधि विधाई मंत्री की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुकंे है,वह मुख्यमंत्री षिवराज सिंह के सबसे निकट मंत्रियों में से एक थे। लगभग 29 वर्षों से विधानसभा के सदस्य है। वह 1990,1998,2003,2008,2013 और 2018 में विधानसभा के लिये निर्वाचित हुये है। डा. मिश्रा 1990 में म.प्र. विधानसभा की लोकसेवा समिति में सचेतक भी रहे हैं।
छात्र जीवन में वह 1977-78 में जीवाजी विष्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव, भाजयुमो व भाजपा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे है। डा.मिश्रा का जन्म 15 अप्रैल 1960 में ग्वालियर में हुआ था और उन्होंने एम.ए के बाद पी.एच.डी की डिग्री प्राप्त की है। कविता गायन में वह विषेष अभिरूचि रखते है और उनका मुख्य व्यवसाय कृषि है।
डा. मिश्रा को दतिया जिले में विकास के मसीहा के रूप में जाना जाता है उन्होंने अपने कार्यकाल में दतिया जिले को मध्यप्रदेष का नोयडा बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है।
0 टिप्पणियाँ