Music

BRACKING

Loading...

अतिथि शिक्षक की नियुक्ति मैं एक और घोटाला शासन के इतने सशक्त होने पर भी वर्तमान शासन को चुनौतीपूर्ण का सामना

प्रधान संपादक अखिलेश वर्मा एंटी करप्शन न्यूज़

-प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए है  मामला पिछोर विकासखंड के मनपुरा संकुल के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय उमरीकला का है जहाँ हेडमास्टर ने योग्यता को दरकिनार करते हुए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जिसको लेकर गम्भीर सवाल खड़े  हो गए है


शासन के निर्धारित नियमों की अवहेलना के लगाए आरोप-अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में आवेदिका जयंती लोधी ने  बताया की भर्ती प्रक्रिया के समय सभी आवेदकों ने अपने अपने आवेदन स्कूली जमा किये थे जहाँ मेरी योग्यता अधिक थी बाबजूद स्कूल के हेडमास्टर रघुवीर लोधी ने मुझसे कम योग्यता वाले सुरेंद्र लोधी की नियुक्ति कुछ सांठगाठ कर फर्जी तरीके से कर दी जिस पर मीडिया ने स्कूल के हेडमास्टर से बात की तो हेडमास्टर ने कहा की योग्यता को देखते हुए नियुक्ति की जाएगी जिसकी योग्यता अधिक होगी नियुक्ति उसकी ही की जाएगी

मीडिया को झूंठ बोलकर किया गुमराह- स्कूल के हेडमास्टर ने मीडिया को झूंठ बोलकर गुमराह कर दिया की जिसकी योग्यता अधिक होगी उसकी ही नियुक्ति की जाएगी लेकिन वास्तविक्ता में ऐसा नहीं हुआ और सांठगांठ से फर्जीबाड़ा करते हुए कम योग्यता वाले सुरेंद्र लोधी की नियुक्ति आखिर कर ही दी तो इस मामले से आवेदिका जयंती लोधी ने मीडिया को पुनः अवगत कराया तो पुनः मीडिया ने  हेडमास्टर से बात की और उनके द्वारा पूर्व में कही बात से अवगत कराया तो पूर्व में कही बात से हेडमास्टर मुकर गए और अपना पलड़ा झरते हुए कहने लगे की हमने सुरेंद्र लोधी की नियुक्ति आवेदिका के पति के कहने पर की है जबकि आवेदिका के पति का कहना है की मेरी ऐसी कोई बात नहीं है मैं क्यों अपनी पत्नी की जगह अन्य व्यक्ति की नियुक्ति करबाना चाहूंगा इस प्रकार सभी पहलुओं को देखते हुए कहा जा सकता है की यह नियुक्ति पूर्णतः फर्जी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ