मध्य प्रदेश में देर रात तक चुनाव परिणाम सामने आने की उम्मीद है..
मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. 11 सीटें ऐसी हैं जिस पर दोनों दलों के प्रत्याशी बहुत कम मार्जिन से एकदूसरे पर बढ़त बनाए हैं.
नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए जारी मतगणना राजस्थान में कांग्रेस की वापसी हुई है जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 15 साल बाद वापसी हुई है. बात मध्य प्रदेश की करें तो दोनों प्रमुख दलों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. ऐसे 11 सीटें हैं जिस पर दोनों दलों के प्रत्याशी बहुत कम मार्जिन से एकदूसरे पर बढ़त बनाए हैं. यही वजह है कि कभी कांग्रेस का पलड़ा भारी होता है तो कभी बीजेपी का. आइए इन 11 सीटों पर नजर डाल लेते हैं.
1. अटेर सीट: अटेर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अरविंद सिंह और कांग्रेस के हेमंत कटारे के बीच मुकाबला है. फिलहाल हेमंत अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद सिंह से 932 वोट से आगे चल रहे हैं. मतगणना के कितने चक्र बाकी है, इसकी जानकारी तो फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन यह सीट अभी भी फंसी हुई है. अभी सीट पर कांग्रेस का कब्जा है और हेमंत कटारे विधायक हैं. 2013 में कांग्रेस के सत्यदेव कटारे और उनके निधन के बाद 2017 के उपचुनाव में कांग्रेस से उनके बेटे हेमंत कटारे जीते थे.
2. ब्यावरा सीट: व्यावरा सीट पर कांग्रेस के गोवर्धन दांगी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पंवार से 826 वोट से आगे चल रहे हैं.
3. बीना सीट: बीना सीट पर भी मुकाबला कांटे का चल रहा है. बीजेपी के महेश राय, कांग्रेस प्रत्याशी शशि कठोरिया से महज 632 वोट से आगे चल रहे हैं.
4. दमोह सीट: दमोह सीट वीआईपी सीट है. शिवराज सरकार के वित्त मंत्री जयंत मलैया यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. जो फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह से 651 वोट से पीछे चल रहे हैं.
5. जबलपुर उत्तर: जबलपुर उत्तर सीट से बीजेपी के शरद जैन कांग्रेस उम्मीदवार विनय सक्सेना से 523 वोट से आगे चल रहे हैं.
6. जेवरा सीट: जेवरा सीट से भी कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर है. बीजेपी के राजेंद्र पांडेय कांग्रेस के केके सिंह से 511 वोट से आगे चल रहे हैं.
7. कोलारस सीट: कोलारस सीट पर भी बहुत करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी के वीरेंद्र रघुवंशी, कांग्रेस के महेंद्र यादव से 232 वोट से आगे चल रहे हैं.
8. नागौद सीट: नागौद सीट का चुनाव परिणाम फंसा हुआ है. बीजेपी के नागेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह से महज 199 वोट से आगे चल रहे हैं.
9. पथरिया सीट: पथरिया सीट पर बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रामबाई सिंह बीजेपी के लाखन पटेल से 829 वोट से आगे चल रही हैं.
10. राजनगर सीट: राजनगर सीट का चुनाव परिणाम भी अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा, बीजेपी के अरविंद पटैरिया से 638 वोट से आगे चल रहे है. नातीराजा ने यह बढ़त अंतिम चक्र में बनाई है.
11. सुवासरा सीट: मंदसौर जिले के तहत आने वाली सुवासरा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. बीजेपी के राधेश्याम पाटीदार कांग्रेस के हरदीप सिंह से 348 वोट से आगे चल रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ