Music

BRACKING

Loading...

OMG! अब आपके कपड़े से चार्ज होगा फोन, जानें कैसे करेगा काम

|DECEMBER 16, 2018, 2:21 PM IST



यह नई तकनीक अगर कारगर साबित हुई तो जब भी आप अपना फोन जेब में रखंगे फोन चार्ज होना शुरू हो जाएगा.

    


भले ही इन दिनों स्मार्टफोन कंपनियां दमदार बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, लेकिन जब भी इसे चार्ज करने की बात आती है तो कई बार हमें चार्जिंग प्वाइंट नहीं मिल पाता. हालांकि अब आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप कपड़ों से अपना फोन चार्ज कर सकेंगे. आइए जानते है कैसे?

डेली मेल से मिली जानकारी के अनुसार, नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक एक ऐसा डिवाइस बना रहे हैं, जिसे कपड़ों में बुना जा सकेगा और इससे फोन तो चार्ज होगा ही साथ ही आप इससे फिटनेस ट्रैकर और टैबलेट भी चार्ज कर सकेंगे. इस तरह हम कह सकते हैं कि जब भी आप अपना फोन जेब में रखंगे फोन चार्ज होना शुरू हो जाएगा.

 

जानकारी के अनुसार, ये डिवाइस 3MM लंबा और 1.5MM चौड़ा होगा. इस डिवाइस की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें सोलर पैनल लगे होंगे, जिसे आसानी से कपड़ों पर सिला जा सकेगा. इसको लेकर नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस डिवाइस को न तो आंखों से देखा जा सकेगा और न ही महसूस किया जा सकता है. इतना ही नहीं दूसरे कपड़ों की तरह आप इसे धुल भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गिरने और पानी में डूबने के बाद भी नहीं खराब होगा पैनासोनिक का यह डिवाइस, जानें खासियत

यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर तिलक डायस ने कहा कि कपड़ों में लगा यह डिवाइस इनोवेशन पावर जेनरेट करेगा और कॉर्बन के उत्सर्जन को कम करेगा, जिससे लोगों को टैबलेट और फोन चार्ज करने के लिए किसी भी तरह का प्लग या सॉकेट की जरूरत नहीं होगी.





Sponsored by MGIDहीं टीम का कहना है कि एक मोबाइल फोन या एक फिटनेस ट्रैकर चार्ज करने के लिए लगभग 2,000 पैनलों की जरूरत होगी, लेकिन टीम के पास अभी तक सिर्फ 200 पैनल ही मौजूद हैं. ऐसे में अगर टीम 2,000 पैनलों को जोड़ देती है तो आप कपड़ों से भी फोन चार्ज कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ