शिवपुरी में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत कई कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सांसद सिंधिया ने देर शाम को अपने दो कार्यक्रमों में फेरबदल कर शिवपुरी से भोपाल के लिए चार्टर प्लान से रवानगी डाल दी। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रविवार को देर शाम को भोपाल में कांग्रेस विधायकों की बैठक है। ऐसे में इस बैठक को देखते हुए सांसद सिंधिया अचानक भोपाल गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरवीर रघुवंशी ने बताया कि सांसद सिंधिया के 7 व 8 जनवरी को जो कार्यक्रम हैं वह निर्धारित शेड्यूल अनुसार ही होंगे।
0 टिप्पणियाँ