दिनांक 04.01.19 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रेड्डी चैराहे के पास खनियाधाना में एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा हैं सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पिछोर श्री आर.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी बगलें झांकने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो उक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 1 एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड मिला, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामसेवक उर्फ गैला साहू पुत्र रामगोपाल साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम गूडर रोड खनियाधाना का होना बताया जिसके कब्जे से मिले देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में डायल-100 स्टाॅफ सैनिक विजय लोधी एवं पायलट विनय श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ