शिवपुरी कोतवाली । फतेहपुर क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी लापता काफी खोजबीन करने के बाद भी मालूम नहीं चला
अजय कुछ बंधिया के साथ जाते हुए देखा तो आरोपी को रोकने की कोशिश की लेकिन और रोकने में नाकाम रहे
फतेहपुर क्षेत्र के तहत एक 16 वर्षीय किशोरी को युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जब पिता ने रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं माना और किशोरी को अपने साथ जबरदस्ती भगाकर ले गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
26 नंबर कोठी के पास फतेहपुर शिवपुरी में रहने वाले किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी को शाम के 8 बजे आरोपित अजय कुचवंदिया निवासी करैरा काले रंग की कार से आया और उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसे रोकने का प्रयास भी कियातो वहीं नहीं माना। युवक के साथ में उसकी चाची शिमला कुचवदिया भी थे। घटना के बाद पिता थाने गया और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपति की तलाश शुरू कर दी है।
मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीक होता है

0 टिप्पणियाँ