Music

BRACKING

Loading...

उप्र में सपा-बसपा को गठबंधन का हक, पर हम अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे: राहुल

13 जनवरी 2019
अबूधाबी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दो दिन के यूएई दौरे के आखिरी दिन शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा को गठबंधन का हक है, लेकिन वहां पर कांग्रेस अपनी विचारधारा की लड़ाई पूरे दम से लड़ेगी। यहां राहुल ने मोदी सरकार पर राफेल, बेरोजगारी और जीएसटी को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- मोदीजी राफेल डील मामले में पूरी तरह घिरे हुए हैं और अभी भी मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

राहुल ने कहा, ”मायावती-अखिलेश ने जो फैसला लिया, मैं उसका आदर करता हूं। ये उनका फैसला है। कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में खुद को खड़ा करना है। हम ये कैसे करेंगे, यह हमारे ऊपर है। हमारी लड़ाई भाजपा की विचारधारा से है और हम यूपी में पूरे दम से लड़ेंगे।”

राफेल पर पूरी तरह से घिर चुके हैं मोदीजी- राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ”मोदीजी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया। उन्होंने अभी तक मेरे सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। जब प्रधानमंत्री ने पूरी डील को बाइपास किया तो क्या रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने विरोध किया था? मोदीजी इस मामले में पूरी तरह घिर चुके हैं।””हम पाकिस्तान से शांतिपूर्ण रिश्ते चाहते हैं, लेकिन उसकी तरफ से प्रायोजित होने वाले हमले हमें स्वीकार नहीं हैं।””दुबई और भारत के रिश्ते बेहद पुराने और सफल रहे हैं। हम दोनों देशों के बीच कुछ करने के लिए काफी संभावनाए हैं।””भाजपा बहुत आक्रामक और असहिष्णु हो रही है। वह हमारे संस्थानों को नष्ट कर रही है। यह परेशानी केवल कुछ वक्त की बात है। हम 2019 के चुनावों बाद इसे देखेंगे।””निवेश के लिहाज से पिछले 14 सालों में भारत सबसे निम्नतम स्थिति से गुजर रहा है। नोटबंदी और जीएसटी जैसी गलत नीतियों की वजह से माहौल खराब हुआ है। हम भाजपा द्वारा फैलाए गए गुस्से को खत्म करेंगे।”


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ