Music

BRACKING

Loading...

ऑनलाइन शॉपिंग में ट्रॉली गाड़ी, पार्सल में झूला निकला, दो नंबरों पर संपर्क करने पर हुई ठगी

8 जनवरी 2019
कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के बैंक खाते से अज्ञात आरोपियों ने 36 हजार रुपए पार का ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया है। ठगों ने युवक के खाते में महज 101 रुपए छोड़े हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में युवक ने बच्चों के लिए ट्रॉली का आर्डर दिया था। लेकिन घर पर नेट का झूला पार्सल में भेज दिया। राशि वापस मंगाने के चक्कर में युवक ने दो नंबरों पर संपर्क किया। अज्ञात ठगों ने एटीएम व ओटीपी नंबर पूछकर खाते से राशि निकाल ली। सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद सोमवार को दो नंबरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक गौरव 23 पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी ने बताया कि बच्चों के लिए 213 रुपए कीमत की ट्रॉली गाड़ी मंगाई थी। ऑनलाइन शॉपिंग में भुगतान के बाद घर पर पार्सल आया तो नेट का झूला निकला। गूगल पर सर्च कर दो नंबर 8228294194 और 9219666255 पर संपर्क किया। सामने वाले व्यक्ति ने खाते में राशि वापस भेजने एटीएम नंबर मांगा। गौरव ने पहले अपनी बहन का एटीएम नंबर दे दिया। ठग खाते से राशि नहीं निकाल सका। गौरव के पास फिर से फोन आया और दूसरे खाते का एटीएम नंबर मांगा। इस बार गौरव ने अपना एटीएम नंबर दे दिया। ठग ने एटीएम नंबर हासिल कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया तो ओटीपी नंबर गौरव के मोबाइल पर आया। गौरव ने 213 रुपए मंगाने के लिए ओटीपी नंबर भी दे दिया। इसी के साथ खाते से 36 हजार रुपए पार हो गए। युवक के साथ ठगी की घटना 28 दिसंबर को हुई है। पुलिस ने जांच के बाद कायमी की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ