GWALIOR MP NEWS
20 JANUARY 2019
ग्वालियर। बीजेपी नेता, पूर्व मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर में कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सबके सामने फटकार लगा दी। दरअसल, दोनों का आमना सामना स्व. माधवराव सिंधिया की छतरी पर हो गया, जहां वो श्रद्धांजलि देने आए थे। यहां गाड़ियों का काफी शोर था, भीड़भाड़ थी और गोविंद सिंह के समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे। ये देखकर यशोधरा बिफर गईं और गोविंद सिंह से सामना होते ही उन्होंने नसीहत दे डाली।
बोली- तौर तरीका सही रखो, यहां शांति होनी चाहिए
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से यशोधरा ने कहा कि अपना तौर तरीका सही रखें, यहां शांति होनी चाहिए। इस पर गोविंद सिंह हाथ जोड़े वहां खड़े रहे और फिर आगे बढ़ गए। इस दौरान दोनों के समर्थक भी वहां मौजूद थे। घटना के बाद यशोधरा ने अपने भाई माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि दी और जब वहां से जाने लगीं तो मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उस घटना से उन्हें दुख पहुंचा है।
सिंधिया समर्थक हैं गोविंद सिंह राजपूत
बता दें कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेता हैं। कहा जाता है कि सिंधिया समर्थक नेता कांग्रेसी हो या भाजपाई, वो सिंधिया राजपरिवार के किसी भी सदस्य से आंख तक नहीं मिलाता। इसीलिए गोविंद सिंह राजपूत मंत्री होने के बावजूद आंखें झुकाए सबकुछ सुनते रहे।

0 टिप्पणियाँ