10 जनवरी 2019
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प|ी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, बेटे महाआर्यमन सिंधिया एवं बेटी अनन्या राजे सिंधिया बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेला घूमने पहुंचे। वे मेले के झूला सेक्टर, फूड सेक्टर समेत दूसरे सेक्टर घूमे और कुछ सैलानियों से चर्चा भी की। श्री सिंधिया का परिवार शाम करीब 6 बजे मेला पहुंचा। उनके साथ बच्चों के विदेशी मित्र भी थे। सभी लोगों ने मौत का कुआं में करतब देखकर काफी एंजाॅय किया। करीब 15 लोगों के साथ सिंधिया परिवार ने आधा घंटे से ज्यादा समय तक मेले का आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ