Music

BRACKING

Loading...

पठारी क्षेत्रों के लिए विशेष पेयजल योजना बनेगी

कटनी जिले के पठारी क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की सुलभ उपलब्धता के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी। जिले के समग्र विकास का रोडमैप भी तैयार किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी श्री प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में कटनी में सम्पन्न जिला योजना  समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों  की समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि 26 जनवरी की ग्राम सभा में पात्र किसानों की सूची का वाचन किया जाए तथा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर सभी पात्र किसानों से 5 फरवरी तक आवेदन प्राप्त किये जायें।

विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा विधायकों के मोबाइल फोन पर विशेष एप्प डाउनलोड किया जा रहा है। इसके माध्यम से उनके क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की समस्त जानकारियाँ उन्हें मिलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि मेंटिनेंस के नाम पर अनावश्यक विद्युत कटौती नहीं करें। मेंटिनेंस की कटौती के शेड्यूल की जानकारी जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर डालें। मिक्स फीडर का घरेलू और किसानों के कनेक्शन के फीडर विभाजन का कार्य 15 मार्च तक पूरा करें। जिले में 24 मिक्स फीडर शेष हैं।

श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़ी नल-जल योजनाओं का सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। इस मौके पर विधायक सर्वश्री विजयराघवेंद्र सिंह, संजय सत्येंद्र पाठक, प्रणय प्रभात पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ममता रंगलाल पटेल सहित जिला योजना समिति के सदस्य और अधिकारी उपस्थित थे।

स्लीमनाबाद में जय किसान ऋण फसल माफी योजना

ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने स्लीमनाबाद में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों के आवेदन भरवायें और रसीद प्रदान की। उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 5 फरवरी तक सभी पात्र किसानों से आवेदन भरवायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ