भोपाल, मध्यप्रदेश के मंदसौर में नगरपालिका अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नेता प्रहलाद बंधवार की हत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि हत्या मामले में सामने आया आरोपी भाजपा कार्यकर्ता है और कमलनाथ सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा के ही लोग अपराध कर रहे हैं।
श्री सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मामले में परिजन द्वारा लिखायी प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया मनीष बैरागी भाजपा का कार्यकर्ता है। इससे यह साबित हो रहा है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बदनाम करने के लिये भाजपा के लोग ही अपराध कर रहे है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा क़ानून व्यवस्था को लेकर कल जो प्रदेशव्यापी ज्ञापन कार्यक्रम करने जा रही है, वह अब ट्विंकल डांगरे हत्याकांड के ख़ुलासे, उसमें भाजपा नेताओं के पकड़े जाने और मंदसौर मामले में हत्या के आरोपी के तार भाजपा से जुड़े होने के ख़ुलासे के बाद उनके स्वयं के दल के अपराधी तत्वों को लेकर होना चाहिये।
श्री सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में कहा कि सत्ता जाने की बेचैनी में वे भाजपा कार्यकर्ताओं की ही गिरफ़्तारी की मांग करते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार में अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है।
0 टिप्पणियाँ