दतिया। ब्रेकिंग।
डकैती के मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी मिन्सु उर्फ मेजर पचौरी निवासी बामरौल को गोराघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश एवं ASP मंजीत सिंह चावला के मार्गदर्शन में गोराघाट थाना प्रभारी अरविन्द ताम्बे एवं ASI राजकुमार सिंह राजावत की संयुक्त कार्यवाही।
0 टिप्पणियाँ