Music

BRACKING

Loading...

बच्चों को देखकर मन भी बच्चा हो जाता है : मंत्री श्री आरिफ अकील

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील ने टी.एम. कॉन्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बच्चों को देखकी मन भी बच्चा हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों से मिलकर दिल में जो खुशी होती है, वह जाहिर नहीं की जा सकती।

श्री अकील ने कहा कि गरीबों की मदद करना हमें नेक राह पर चलने की सीख देता है। उन्होंने सभी को मददगार होने की समझाइश दी। श्री अकील ने अभिभावकों से बच्चों को प्यार के साथ शिक्षा देने का आग्रह किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के काम की सराहना कर निरंतर उन्नति की दुआ की।

स्कूल के अध्यक्ष डॉ. एम.एस. बेग ने कहा कि मंत्री श्री अकील सादगी से रहकर सहज उपलब्ध होने वाले व्यक्ति हैं। उनके यहाँ लोग अपनी समस्या बताकर उसके निराकरण के प्रति संतुष्ट होकर ही लौटते हैं। इसलिये वे हर दिल अज़ीज़ हैं।

कार्यक्रम में स्कूल में हुई विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मंत्री श्री अकील ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाये। अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की नृत्य, गीत, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। शुरूआत में बच्चों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर मंत्री श्री अकील का अभिवादन किया। मंत्री श्री अकील ने इस मौके पर संगीत शिक्षिका की सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ