Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी जिले में डकैतों का भय ,ग्रामीण परेशान

डकैतों का कहर म.प्र.के जिला शिवपुरी थाना सुरवाया के अंतर्गत आने वाले गांव में एक बार फिर से डकैतों की समस्या को लेकर ग्रामीण वासी भारी परेशान ग्रामीण भय  के कारण अपने खेत मैं खड़ी फसल मैं पानी देने से कतरा रहे रात के समय किसान अपने फार्म पर जाने से कतरा रहे हैं पूर्व में एक घटना सुग्रीव गुर्जर के यहां पर हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट सुरवाया थाने में की
सुरवाया थाने के अंतर्गत आने वाले गांव में डकैतों का कहर
_करई,गगोरा ,ध्वनि ,पाठखेड़ा, गडीवरौद, डाविया,खुटैला,
आसपास के एरिया में लगभग 10 दिन से डकैतों का भारी भय, लेकिन क्षेत्रीय नेता ग्रामीण को नजर अंदाज करते हुए विधानसभा की बातें सिर्फ सिटी मै करते हुए नजर आए
गुप्त सूत्रों से ज्ञात होता है कि इन गांवों में कुछ फरारी ,वारंटी, किसानों को परेशान करने के लिए बा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है

                   सुरेंद्र सिकरवार
                थाना प्रभारी सुरवाया

एक भय का कारण बना हुआ है ग्रामीणों ने जहां-जहां की सूचना दी वहां सभी स्थानों का हमने निरीक्षण किया लेकिन हाथ में कुछ नहीं आया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ