Music

BRACKING

Loading...

लोकतंत्र भारत की सबसे बड़ी ताकत है, अफगानिस्तान में तो बहस भी बंदूकों से होती है: राहुल गांधी

16 जनवरी 2019

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोकतंत्र भारत की सबसे बड़ी ताकत है और इसकी किसी भी कीमत पर रक्षा करना होगी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में संसद की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं। राहुल ने कहा कि हमारी संसद में बहस को देखकर अफगान की एक सांसद ने मुझसे कहा था कि हमारे देश में तो इस तरह की बहस भी बंदूकों के जरिए होती है।


उन्होंने एक अफगान सांसद के साथ अपने संवाद की घटना का उल्लेख करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘एक दिन मैंने संसद की विजिटर गैलेरी में अफगानिस्तान के कुछ सांसदों को बैठे देखा। मैंने सोचा कि ये सांसद विदेश से आए हैं और हम लोग शोर-शराबा कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बाद में ये अफगान सांसद मेरे कार्यालय आए। मैंने खेद जताया कि वे लोग हंगामे के कारण संसद में अच्छी चर्चा नहीं देख पाए। इस पर एक अफगान सांसद रोने लगी। मैं हैरान था। मैंने पूछा क्या हुआ? उन्होंने कहा कि मेरे देश में बहस बंदूक से होती है।’’


गांधी ने कहा, ‘‘हमारा लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें किसी भी कीमत पर इसकी रक्षा करनी होगी।’’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ