Music

BRACKING

Loading...

मध्यप्रदेश में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव बने नेता प्रतिपक्ष

07 जनवरी 2019
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधायकों की बैठक, तीन दावेदारों में से गोपाल भार्गव का चुनाव
भोपाल: मध्यप्रदेश के बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुन लिए गए. भोपाल में केद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोपाल भार्गव के नाम का प्रस्ताव रखा. इसका नरोत्तम मिश्रा और कुंवर सिंह ने समर्थन किया.
छात्र राजनीति के दौर में कॉलेज निर्माण के लिए जेल में रहे गोपाल भार्गव 1980 में पहली बार गढ़ाकोटा नगर पालिका के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद 1984 में पहली बार रहली से विधायक बने. भार्गव को उमा भारती की सरकार में पहली बार मंत्री बनाया गया था. साल 2008 में उन्हें पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया.साल में दो बार सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने वाले भार्गव को ‘शादी बाबा' के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने बेटे की शादी भी ऐसे ही समारोह में की थी. फिलहाल वे मध्यप्रदेश विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ