9 जनवरी 2019
शिवपुरी ,सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया से स्कूल के छात्र-छात्राअाें ने मंगलवार काे युवा संवाद कार्यक्रम में सवाल पूछे।
सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया से स्कूल के छात्र-छात्राअाें ने मंगलवार काे युवा संवाद कार्यक्रम में सवाल पूछे। छात्र-छात्राअाें के सवालाें का सिंधिया ने विस्तार से जवाब दिया। पहला सवाल छात्रा सोनाली ने पूछा कि बेरोजगार युवा नाैकरी के लिए भटक रहा है। अब अापकी कांग्रेस सरकार अा गई है। आप क्या प्रयास करेंगे। इस पर सिंधिया ने उदाहरण स्वरूप छात्रा काे उद्योगपति मानते हुए कहा कि सोनाली का हाथ पकड़कर लाएंगे और दो शर्त रखेंगे कि कितना निवेश कौन से शहर में करोगे और कितने बच्चों को रोजगार प्रदान करोगे।
सांसद सिंधिया ने बेराेजगारी के लिए केंद्र की माेदी सरकार अाैर प्रदेश में रही शिवराज सिंह की सरकार काे दाेषी ठहराया। प्रदेश में रही भाजपा सरकार की महानगरों में आयोजित की गई इंवेस्टर्स मीट पर सवाल खड़े किए। दूसरा सवाल छात्रा हेमा कटारे ने शहर की पानी की समस्या को लेकर पूछा। छात्रा ने कहा कि शिवपुरी में पानी कब आएगा। सिंधिया ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह तक घर-घर पानी पहुंच जाएगा। इससे पहले 15 मार्च तक 12 में से 11 ओवरहेड टैंकों में पानी आ जाने का भरोसा दिलवाया है।
इसी तरह दो अन्य छात्राओं ने भी अध्यापक संवर्ग भर्ती निरस्ती व अतिथि शिक्षकों के नियमतीकरण के सवाल पूछे। सिंधिया ने अध्यापक संवर्ग भर्ती वाले सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। जबकि अतिथि शिक्षकों के लिए वचन पत्र के आधार पर न्याय दिलवाने की बात कही। यह कार्यक्रम शिवपुरी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।
हेमा कटारे ने पूछा- हम जानना चाहते हैं शिवपुरी में पानी कब आएगा, सिंधिया का जवाब- जुलाई के पहले हफ्ते तक पानी घर-घर पहुंच जाएगा
शिवपुरी पब्लिक स्कूल में युवा संवाद कार्यक्रम में छात्राओं के सवालों का जवाब देते सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ।
युवा संवाद में चार लड़कियों के 4 सवाल, जिनके सांसद सिंधिया ने कुछ इस तरह जवाब दिए
सोनाली: 15 वर्षोंं से हम पढ़े लिखे बेरोजगार युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। महाराज जी आपकी कांग्रेस सरकार आ गई है। हमारे के लिए आपकी सरकार की क्या प्राथमिकताएं हैं।
हेमा कटारे: शिवपुरी में पानी की समस्या लंबे समय से है। आप मड़ीखेड़ा से पानी का प्रोजेक्ट लाए थे। पिछली सरकार में शिवपुरी को पानी नहीं मिला। हम जानना चाहते हैं कि शिवपुरी में पानी कब आएगा।
पूजा त्रिपाठी: अध्यापक वर्ग 1 व 2 के लिए हम लोगों ने आवेदन किए थे। 29 दिसंबर से परीक्षा प्रारंभ होनी थी, लेकिन निरस्त कर दी गई। भविष्य की क्या योजना है, परीक्षा होगी या नहीं?
शिखा दोहरे: वर्तमान में लंबे समय से अतिथि विद्वान कार्य कर रहे हैं। उनके नियमितीकरण के लिए आपकी सरकार की क्या योजना है।
सिंधिया का जवाब: हमारी सरकार उद्योगपतियों को आकर्षित करेगी। उनके अनुकूल वातावरण बनाएंगे। निवेश में मप्र पूरे उत्तर भारत का एक डिस्ट्रीब्यूशन का केंद्र बन जाए। हमारे समीप झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उप्र लगे हैं। मप्र में मैन्यूफेक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन जोन बनाना होगा। हर संभाग की क्षमताओं के आधार पर मानचित्र बनाना होगा। वैसी ही कंपनियों को आकर्षित करके निवेश कराकर रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे।
सिंधिया का जवाब: मैंने शिवपुरी शहर के लिए 80 करोड़ की पानी की योजना केंद्र सरकार से मंजूर कराई थी। सांसद होते हुए मेरी जिम्मेदारी है कि योजना की कल्पना मैं करुं। योजना का मानचित्र प्रदेश सरकार से बनवाऊं। उस योजना की स्वीकृति केंद्र सरकार से दिलवाऊं। मड़ीखेड़ा बांध पर इंटेकबेल पूरी तरह तैयार है। टैंपरेरी कनेक्शन है, तीन महीने में ट्रांसफार्मर लग जाएगा। जुलाई के पहले हफ्ते तक पानी आपके घर घर पहुंच जाएगा।
सिंधिया का जवाब : देखिए इसका उत्तर मैं आपको नहीं दे सकता। क्योंकि इसकी स्वयं सूचना मुझे नहीं है। आपके प्रश्न का जवाब हमारे शिक्षा मंत्री के पास मैं पहुंचाने की कोशिश करुंगा। जो हमें भाजपा सरकार के व्यापमं के पूरे मैल को साफ करना है। जो प्रश्न आपने मुझसे पूछा है, शासन के अधीन प्रश्न है जो वर्तमान में मेरे पास नहीं है। मैं आपको झूठा आश्वासन नहीं दे सकता।
सिंधिया का जवाब: जीवन में अगर कोई व्यक्ति कोई प्रभाव डालता है तो माता-पिता के बाद शिक्षक ही है। शिक्षिकों, अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण का मसला हमारे समक्ष चुनाव के पहले भी आया था। मैंने सदैव कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो शिक्षक के साथ न्याय जरूर करवाएंगे। हमारे संकल्प पत्र में जितने भी बिंदु हैं, उन पर अमल करेंगे। अतिथि शिक्षकों को उस संकल्प पत्र में हमने स्थान दिया है।
सांसद सिंधिया ने कोलारस के बड़े नेताओं को एक-एक कर बुलाकर अकेले में बात की
कोलारस सीट बहुत कम वोट से हार जाने पर सिंधिया सोमवार को ही मंच से अपनी बात रख चुके हैं। दूसरे दिन मंगलवार को सिंधिया ने क
0 टिप्पणियाँ