Music

BRACKING

Loading...

पवैया को दिल्ली लोकसभा चुनावों की कमान ,विश्वास सारंग हरियाणा देखेंगे

दिल्ली । तीन राज्यो में मिली सहसा हार से बेचैन भाजपा अब कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनावों की चिंता सताने लगी है । अब भाजपा ने चुनावों के लिए अपनी संगठनात्मक विसात बिछाना शुरू कर दिया है। इसमे वह देश भर के नेताओं को झोंकना चाहती है ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कुछ राज्यों के लिए लोकसभा चुनावों के प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किये हैँ । खास बात ये है कि इनमे मप्र के भी दो नेताओं जयभान सिंह पवैया और विश्वास सारंग पर भी भरोसा जताया गया है ।


अमित शाह ने दिल्ली लोकसभा चुनावों के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को प्रभारी और पूर्व मन्त्री जयभान सिंह पवैया को सह प्रभारी बनाया है । मतलब विधानसभा चुनावों में पराजय के बावजूद पवैया को संगठन उपयोगी मानकर सत्ता का केंद्र बनाकर रखेगा । इसके अलावा हरियाणा में वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को प्रभारी और मप्र के तेजतर्रार नेता पूर्व मन्त्री विश्वास सारंग को सह प्रभारी बनाया गया है । यानी सारंग का कद भी बढ़ने वाला है ।


यूपी में जेपी नड्डा को प्रभारी बनाया गया है । इनके अलावा कर्नाटक में मुरली धर राव को प्रभारी तथा किरण माहेश्वरी को सह प्रभारी बनाया गया है । इसी तरह पुड्डुचेरी ,तमिलनाडु और अंडमान तथा निकोबार के लिए पीयूष गोयल प्रभारी तथा सीटी राव को सह प्रभारी बनाया  गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ