जय किसान ऋण मुक्ति योजना का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया शुभारंभ
भोपाल, प्रदेश में मंगलवार से कर्जमाफी के लिए आवेदन भरवाए जाने की शुरूआत हो गई है. कर्जमाफी के लिए बनाई गई जय किसान ऋण मुक्ति योजना के तहत सीएम कमलनाथ ने किसानों के आवेदन प्राप्त किए.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, मप्र की अर्थव्यस्था का. ऋ ण मुक्ति किसानों के लिए कोई उपहार नहीं, बल्कि एक मील का पत्थर है, एक इन्वेस्टमेंट है भविष्य के लिए. प्रदेश में 70 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े हुए हैं. किसान कर्ज में जन्म लेता है, पलता बढ़ता है और कर्ज में ही मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि जब तक नींव मजबूत नहीं होगी, अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती. इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि किसानों को मजबूत किए बिना प्रदेश विकास की राह पर नहीं जा सकता. यह योजना मप्र की अर्थव्यवस्था तो बदलेगी ही, साथ ही मेरे लिए मील का पत्थर है. हमें देश में सबसे आगे बढऩा है. उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा, साथ ही 50 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया जाएगा. प्रदेश के विकास के लिए हमें नई नीति बनानी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में 18 दिन बतौर सीएम रूका, इस पर ही मंथन किया कि किस तरह से नक्शा तैयार किया जाए कि कृषि और रोजगार में अवसर बढ़ें. उन्होंने कहा कि जीडीपी मैंने बहुत देखी है, इंदौर भोपाल में रोशनी तभी आएगी जब किसानों के पास शक्ति होगी, किसान का बेटा पढ़ लिखकर इंजीनियर बन जाता है, लेकिन बेरोजगार रहता है, इसके लिए संभावनाएं तलाशने की आवश्यकता है.
मुझे नहीं समझाएं बजट
सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार कर रही है कि कर्जमाफी के लिए बजट ही नहीं है, उन्होंने कहा कि कहने वाले खुद बजट के बारे में नहीं जानते, वे चिंता नहीं करें और ना ही मुझे बजट के बारे में समझाएं.
5 साल बाद दूंगा हिसाब अपना घर संभाले भाजपा
सरकार पर भाजपा द्वारा अस्थिरता को लेकर की जा रही बयानवाजी पर उन्होंने कहा कि वे भले ही आलोचना करें, लेकिन हम अपना वचन पूरा करेंगे. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मैदान से ही भाग गए, वो क्या लड़ेंगे, कोई प्रलोभन नहीं चलने वाला.
पांच साल बाद मध्य प्रदेश के हर वर्ग को हिसाब दूंगा. पीएम मोदी को लेकर भी उन्होंने कहा कि मैं तो उनसे भी कहता हूं कि आप भी जनता को पांच साल का हिसाब दे दीजिए. भाजपा अपना घर सुरक्षित रखे, हमारे घर की चिंता न करें.
0 टिप्पणियाँ