7 जनवरी 2019
भार्गव शिवपुरी
हाईवे पर आए दिनों दुर्घटना का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है यह किस तरह कंट्रोल हो
शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के तहत डिग्री पुल एबी रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर जा रहे युवक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर चोटिल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
लक्ष्मीनारायण परिहार पुत्र सोनूराम परिहार निवासी टीकला थाना मोहना ग्वालियर किसी काम से रविवार को दोपहर के समय शिवपुरी आ रहा था तभीा डिग्री पुल एबी रोड के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। घटना में युवक बुरी तरह चोटिल हो गया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ