Music

BRACKING

Loading...

वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव आज करेंगे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा -

प्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहंती प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टर्स एवं संभाग के कमिश्नर्स से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से 7 जनवरी को चर्चा करेंगे। यह वीडियो कान्फ्रेंस अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की गई है। इस वीडियो कान्फ्रेंस में मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के संबंध में चर्चा होगी। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न बिन्दूओं, ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के संबंध में, प्रदेश में कानून व्यवस्था, मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना, धान का उपार्जन परिवहन एवं किसानों को भुगतान विषय पर तथा शिक्षकों को गैर शिक्षिकीय कार्य से मुक्त करने, अध्यापक संवर्ग के संविलियन आदेश जारी करने, स्कूल भवनों के निर्माण कार्यो की प्रगति तथा विद्यार्थियों को साइकिल वितरण योजना की प्रगति पर मुख्य सचिव श्री मोहंती वीडियो कान्फ्रेंस में जानकारी लेंगे। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने सभी संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एजेण्डा के निर्धारित बिन्दुओं के संबंध में अद्यतन जानकारी सहित निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ