SHIVPURI NEWS
खुलासा: आरोपियों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी, दुर्घटना दिखाने लाश रोड पर फेंक दी थी
शिवपुरी। नए फोरलेन बायपास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे श्रीलाल की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी सामने आ चुके हैं। पुलिस ने शनिवार की देर शाम मामले में खुलासा कर दिया है। हत्या में पांच आरोपी शामिल हैं जिनमें से दो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया है। हत्या करने वाले भू माफिया निकले। मृतक श्रीलाल की साढ़े सात बीघा जमीन गवाही के बहाने अपने नाम कर ली। उसके बाद मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार श्रीलाल कुशवाह (50) पुत्र भोलाराम कुशवाह निवासी मनियार शिवपुरी की 1 जनवरी को सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पहले ही दिन जांच में अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। विवेचना में सामने आया कि आरोपी विजय जाटव और प्रकाश जाटव ने गवाही के बहाने मृतक श्रीलाल की साढ़े सात बीघा जमीन अपने नाम करा ली। उसके बाद उक्त जमीन पर प्लाटिंग शुरू कर दी। मार्केट में दलालों के माध्यम से खबर फैलना शुरू हो गई। आरोपियों ने प्लान बनाया कि इस बात की भनक श्रीलाल को न लगे। इसलिए आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से श्रीलाल को साथ लिया और घटना स्थल ले गए। यहां पहले से ही तीन अन्य लोग मौजूद थे। शराब पीने के बहाने श्रीलाल को धोखे से पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए लाश सड़क पर लाकर फेंक दी। पुलिस ने आरोपी प्रकाश 50 पुत्र मंलिया जाटव निवासी मनियार और छोटू 27 पुत्र रामचरण परिहार निवासी मनियार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। दोनों को जेल भेज दिया है। जबकि आरोपी विजय जाटव, कन्हैया जाटव और राधे ओझा अभी फरार हैं।

0 टिप्पणियाँ