Music

BRACKING

Loading...

जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा द्वारा बीएसएस कॉलेज में गांधी प्रतिमा का अनावरण

जनसम्‍पर्क, विधि एवं विधायी कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज यहाँ बीएसएस कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री शर्मा ने कहा कि गांधी जी को किसी पद की लालसा नहीं थी। उन्होंने आजादी का आंदोलन शुरू करने के पूर्व पूरे देश का भ्रमण कर जन-भावनाओं को समझा। श्री शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि यदि जीवन में निरंतर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो गांधी जी के सिद्धांतों का अनुयायी बनना होगा।

जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही प्रांगण में गांधी जी प्रतिमा का दर्शन विद्यार्थियों को प्रति दिन प्रेरणा देता रहेगा। श्री शर्मा ने कॉलेज परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे गांधी जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए अपने कार्यों में पारंगत होकर महाविद्यालय का नाम रौशन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ