शिवपुरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने पोहरी तहसील के भ्रमण उपरांत शिवपुरी लौटते वक्त सिरसौद के पास सड़क पर दो व्यक्तियों के पड़े होने पर तत्काल अपने वाहन को रूकवाकर संवदेनशीलता का परिचय देते हुए घटना के संबंध में उपस्थित लोगों से जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जबकि दूसरी की मृत्यु हो गई है। उन्होंने गंभीर रूप से घायल करण जाटव को जिला चिकित्सालय भिजवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि सिरसौद थाने के पास मोटर साइकिल से ग्राम बेधारी निवासी करण जाटव एवं बलराम जाटव शिवपुरी से बेधारी के लिए मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के कारण करण जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बलराम की मृत्यु हो गई है।
विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत
शिवपुरी, / महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी का ग्राम गोवर्धन, बैराड़, पोहरी आदि स्थानों पर पहुंचने पर आयोजित स्वागत समारोह में विभिन्न वर्गो द्वारा पुष्पहार एवं शाल भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, श्री केशव सिंह तोमर, अनुविभगाय दण्डाधिकारी श्री मुकेश सिंह सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। व्यक्त की शोक संवेदना
शिवपुरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश राठखेड़ा की माताश्री के गत दिनों निधन हो जाने पर आज उनके निवास स्थान पहुंचकर उनकी माताश्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की और इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।

0 टिप्पणियाँ