शिवपुरी। अखिल भारतीय प्रजापति महासभा एवं प्रजापति समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा। यह आयोजन 18 मई को ग्राम रातौर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संरक्षक व प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने बताया कि सामाजिक संगठन की भावना को ध्यान में रखते हुए समाज में फिजूलखर्ची रोकने के उद्देश्य से आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। अब तक 8 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है शेष विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिजनों से शीघ्र पंजीयन कराने की बात कही गई है। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापति, उपाध्यक्ष ज्ञानी प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रजापति, सह सचिव हेम सिंह, अर्जुन प्रजापति, धरमू प्रजापति, पुरूषोत्तम प्रजापति, लखन प्रजापति, रामवीर प्रजापति, हरचरण प्रजापति, कोमलिया प्रजापति, धर्मेन्द्र, कुंदन, श्रीचरण, नरेन्द्र आदि बैठक में मौजूद थे।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance
0 टिप्पणियाँ