दतिया न्यूज
25/03/2019
आखिर 24 घंटे के अंदर ही लैडी सिंघम के हाथों धरे गए चोर।
25/03/2019
आखिर 24 घंटे के अंदर ही लैडी सिंघम के हाथों धरे गए चोर।
दतिया, 25 मार्च 2019 सोमवार को न्यू चैस्ट ट्रक से दो लाख कीमत के टायर और स्टेपनी चोरी करने वाला चोर और कोई नहीं बल्कि ट्रक ड्राइवर मुकेश साहू निवासी बरुआसागर ही निकला। उसने झांसी में रहने वाले राहुल साहू नामक युवक से मिलकर ट्रक को भांडेर रोड पर ले जाकर आधी रात में घुप अंधेरे का फायदा उठाकर मालिक से गद्दारी करते हुए ट्रक के पहिए चोरी किए फिर ट्रक को ग्वालियर हाईवे पर ले जाकर रख दिया। लेकिन वह यह भूल गया कि उसने जिस जगह घटना की वह लेडी सिंघम प्रीति भार्गव का थाना क्षेत्र सिविल लाइन है। रिपोर्ट दर्ज होते ही लेडी सिंघम प्रीति भार्गव ने एसपी डी. कल्याण चक्रवर्ती, एएसपी मनजीत सिंह चावला के आदेश पर एसडीओपी गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में बाल की खाल निकालकर रख दी। आरोपी ट्रक ड्राइवर के पकड़े के बाद पूरा मामला दूध और पानी की तरफ साफ हो गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर राहुल साहू को पकड़कर चोरी गई स्टेपनी और पहिए जब्त कर लिए।

0 टिप्पणियाँ