Music

BRACKING

Loading...

उड़न दस्ते सख्ती से कराये आदर्श आचार संहिता का पालन - कलेक्टर कलेक्टर ने 9 उड़न दस्तों का संशोधित आदेश जारी किया 

उड़न दस्ते सख्ती से कराये आदर्श आचार संहिता का पालन - कलेक्टर 
कलेक्टर ने 9 उड़न दस्तों का संशोधित आदेश जारी किया 

दतिया | 20-मार्च-2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपीएस जादौन ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के लिए 9 उड़न दस्ते गठित कर संशोधित आदेश जारी किए है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी दस्ते पुलिस बल के साथ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर निगाह रखें और उल्लंघन की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही करें।
    प्रत्येक विधानसभावार तीन-तीन उड़न दस्ते रहेंगे सेवढ़ा में सुनील सिंह भदौरिया नायब तहसीलदार सेवढ़ा 9131132715 तथा सहायक उपनिरीक्षक श्री रामनिवास 9926933489 रहेंगे। दूसरे उड़न दस्ते में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मयंक तिवारी नायब तहसीलदार सेवढ़ा 6261288980, नारानदत्त दुबे उपनिरीक्षक 9977116909 तथा तृतीय दल में नायब तहसीलदार इन्दरगढ़ नवीन भारद्धाज 7566696747 तथा उपनिरीक्षक वेद सिंह 9977067675 रहेंगे।
    भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन उड़न दस्ते गठित किए है कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और तहसीलदार भाण्ड़ेर मनीषा कौल 7747005267 के साथ उपनिरीक्षक माता प्रसाद दौहरे थाना भाण्ड़ेर 8775613368 तथा नीरज श्रीवास्तव, अजय दांगी का दल रहेगा। द्धितीय उड़न दस्ते में नायब तहसीलदार गोविन्द सिंह ठाकुर 9131251450, जितेन्द्र सिकरवार उपनिरीक्षक 9926225227, तृतीय उड़न दस्ता नायब तहसीलदार नितेश भार्गव का रहेगा 8839643016 का रहेगा जिसमें उपनिरीक्षक सुनवेश त्रिपाठी 7049137838 दल में सम्मिलित रहेंगे।
    दतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन उड़न दस्ते रहेंगे जिसमें एमएल शर्मा नायब तहसीलदार 7725831949, उपनिरीक्षक प्रतिपाल सिंह चौहान 8435979815, द्धितीय दल में अनिरूद्ध श्रीवास्तव नायब तहसीलदार 9981293946, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र दुबे 9630187678 तथा तृतीय दल में ओम प्रकाश तिवारी नायब तहसीलदार 9993582594, उपनिरीक्षक रामकुमार कटारे थाना सोनागिर 7049137398 के साथ पांच सदस्यीय दल को फ्लॉग स्कॉड में सम्मिलित किया गया है।
    यह उड़न दस्ते वीडियो ग्राफर और सशत्र बल के साथ लैस है किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना या शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करेंगे। यह दल पर्यवेक्षक सेल, वोटर हैल्प लाईन, सी विजल अथवा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त श्किायतों का निराकरण करेगा।
    उड़न दस्ता अवैध नगदी के आदान प्रदान, भोजन, शराब, उपहारों के वितरण संदेहात्पक वस्तुएं जो मतदाताओं को अवैध रूप से प्रलोभन करते हुए प्रयुक्त की जा रही है, इस प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर जांच कर जप्ती की कार्यवाही करेंगे। मतदाताओं को डराने, धमकाने पर भी उड़न दस्ता से शिकायत की जा सकेगी। उड़न दस्ते की कार्यवाही की वीडियोग्राफी की जायेगी यह दस्ते 24 घंटे कार्य करेंगे।
    नगदी, रिश्वत गोला बारूद की शिकायत होने पर उड़न दस्ते तत्काल मौके पर पहुंचकर रिश्वत की वस्तुओं तथा गैर कानूनी वस्तुओं की जप्ती की कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करेंगे तथा गवाहों के ब्यान लेखबद्ध होगे। प्रत्येक उड़न दस्ता सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भारतीय दण्ड़ संहिता की धारा 171 ख व 171 ग के प्रावधानो के तहत् कार्यवाही करेंगे। फ्लॉग स्कॉड के वाहन पर बड़े फैलेक्स बैनर पर फ्लॉग स्कॉड लिखा रहेगा तथा माईक की व्यवस्था होगी। कलेक्टर द्वारा सभी 9 दस्तों के प्रभारियों को चौकस रहकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ