
Lok Sabha Chunav 2019: बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो गया है. (प्रतिकात्मक चित्र)
खास बातें
- बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा तय
- सीट बंटवारे में नीतीश कुमार का खास ख्याल रखा गया
- बीजेपी ने अपनी परंपरागत सीटें भी छोड़ीं
पटना: बिहार में एनडीए (Bihar NDA) के सहयोगियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. कौन सी पार्टी किसी सीट पर लड़ेगी, इसपर सहमति बन गई है. हालांकि इसकी विधिवत घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी सूत्रों की मानें तो जो सूची मीडिया में आई है, फिलहाल उसका किसी ने खंडन नहीं किया है. भाजपा नेता मानते हैं कि इस बात में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए कि सूची को फाइनल करने में इस बार नीतीश कुमार के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा गया. यही वजह है कि बीजेपी ने भागलपुर और गया जैसी अपनी परंपरागत सीटों को जदयू को देने में हिचक नहीं की.
बिहार की 40 में सिर्फ इतनी सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार, बैठक में हुआ फैसला

इसके अलावा वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सुपौल, झंझारपुर, जहानाबाद, करकात या मधेपुरा जैसी सीट, जो नीतीश कुमार की परंपरागत सीटें रही हैं, उसपर कोई माथापच्ची नहीं की गई. दूसरी तरफ, रामविलास पासवान लंबे समय से मुंगेर की सीट मांग रहे थे. यहां से नीतीश के करीबी जल संसाधन मंत्री ललन सिंह मैदान में होंगे. भाजपा के लिए सबसे सम्माजनक बात ये रही कि गिरिराज सिंह को छोड़कर उसके सभी मंत्री अपनी पुरानी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. गिरिराज सिंह को अब नवादा के बदले बेगूसराय से चुनाव लड़ना होगा. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी इस बात से खुश है कि उसे सीटों के बंटवारे में सिर्फ मुंगेर के बदले नवादा के अलावा ज़्यादा नुक़सान नहीं उठाना पड़ा है.

संबंधित

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला: पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का कटेगा टिकट- सूत्र

मस्जिदों पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करें : दिल्ली भाजपा ने चुनाव आयोग से कहा
लोकसभा चुनाव 2019 : अब असम में बीजेपी को झटका, सांसद राम प्रसाद शर्मा ने पार्टी छोड़ी
यूपी में BJP को बड़ा झटका: प्रयागराज के सांसद ने श्यामाचरण गुप्ता ने दिया इस्तीफा, SP की टिकट पर बांदा से लड़ेंगे चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 : बीजेपी ने लॉन्च किया 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन, पीएम मोदी ने कहा- मैं अकेला नहीं
0 टिप्पणियाँ