मध्य प्रदेश के 70 वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 1 नबम्वर 2025 को सुबह 10 बजे से मानस भवन शिवपुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडीसिन विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित जनरल फिजिशियन द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ 45 प्रकार की पैथलॉजी जांच, वीपी, शुगर, एचवी जांच की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई । इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई बनवाने की सुविधा भी मुहैया कराई गई थी। शिविर में डॉ अनूप गर्ग, डॉ अतुल वर्मा, डॉ नीरजा शर्मा, डॉ सौरभ तरवरिया, डॉ निवेदिता शर्मा, राधवेन्द्र धाकड, सुनील लोधी, मीना जाटव, आस्था अयुधी, पवन जोशी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

0 टिप्पणियाँ