Music

BRACKING

Loading...

पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी

     दिनांक 19.03.2019
*पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी*
*शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर में पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं म.प्र. पुलिस द्वारा लाॅन्च MPeCOP App के बारे में दी जानकारी*

आज दिनांक 19.03.19 को महिला एवं आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में लगातार जारी जागरूकता अभियान के क्रम में निर्भया प्रभारी उनि. दीप्ति तोमर एवं उनकी टीम द्वारा लालमाटी क्षेत्र में जाकर महिलाओं को अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया साथ ही साथ डायल-100 सुविधा के बारें में महिलाओं को बताया। अगर आपके क्षेत्र में कोई घटना घटित होती है या घटित होने की संभावना प्रतीत होती है तो 100 नम्बर पर डायल करते ही तत्काल पुलिस सहायता हेतु घटना स्थल पर पहुॅंचेगी एवं आपात की स्थिति में लोगों की मदद करेगी।
इसी क्रम में निर्भया प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा गुरूद्वारा शिवपुरी में लगभग 30 महिलाओं को अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया साथ ही साथ असुरक्षित होने की स्थिति में तत्काल पुलिस से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया। MPeCOP App के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप में आपातकालीन मदद (एसओएस) का फीचर भी दिया गया है जिसमें अपने परिजनों का नंबर एड किया जा सकता है। किसी भी आपातस्थिति में जहां आपको मदद की जरूरत हो सिर्फ बटन दबाने भर से पुलिस सहित चार अन्य परिवारजनों के पास आपका संदेश पहुंच जाएगा और उन्हें आपकी लोकेशन भी पता चल जाएगी और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी। इसके अतिरिक्त आगामी त्यौहारों में अपनी और अपने परिजनों एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु समझाइस दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ