सैन्य गतिविधियों की टोह लेने के लिए पाकिस्तानी ड्रोन शुक्रवार को फिर से भारतीय सीमा में घुस आए।
श्रीगंगानगर। सैन्य गतिविधियों की टोह लेने के लिए पाकिस्तानी ड्रोन शुक्रवार को फिर से भारतीय सीमा में घुस आए। राडार पर इनकी गतिविधि पकड़ में आते ही सेना की एंटी एयर क्राफ्ट गनें गरजीं तो इसके धमाके सीमावर्ती इलाके में दूर-दूर तक सुनाई दिए। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को पाकिस्तानी ड्रोन नहीं आए तो सीमा पर शांति बनी रही।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दो ड्रोन सीमा सुरक्षा बल की मदेरां और रेणुका सीमा चौकी क्षेत्र के बीच से होते हुए रात करीब 7.30 बजे के आसपास भारतीय सीमा में आए।
ड्रोन की गतिविधि पकड़ में आते ही सेना ने फायरिंग शुरू कर दी जो करीब पंद्रह मिनट तक चलती रही।
ड्रोन वापस चले गए या सेना की एंटी एयर क्राफ्ट गन ने उसे मार गिराया, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। सेना ड्रोन के मलबे की तलाश के लिए रविवार सुबह होने पर सीमावर्ती इलाके में सर्च ऑपरेशन चला सकती है।
जानें अब तक की घटनाएं
-4 मार्च को अनूपगढ़-घड़साना क्षेत्र में सुखोई विमान ने पाकिस्तानी ड्रोन को मिसाइल से हमला कर जमींदोज कर दिया था जिसका मलबा पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरा था।
-8 मार्च को पाकिस्तानी ड्रोन श्रीगंगानगर के सीमा सुरक्षा बल के रेणुका चौकी के पास देखा गया जो सेना की फायरिंग के बाद वापस लौट गया था।
-9 मार्च को श्रीगंगानगर के ही फतूही गांव में ड्रोन दिखा जिसे सेना ने मार गिराया।
10 मार्च को हिन्दुमलकोट व कोठां क्षेत्र में तीन पाकिस्तानी ड्रोन दिखे थे जो सेना की फायरिंग के बाद वापस भाग गए थे।

0 टिप्पणियाँ