Music

BRACKING

Loading...

थाना बैराड़ द्वारा स्थाई वारण्टी को चोरी की बाईक सहित दबोचा

      दिनांकः- 27.03.19
*थाना बैराड़ द्वारा स्थाई वारण्टी को चोरी की बाईक सहित दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में आचार संहिता के मद्येनजर पुलिस की सक्रियता बड़ती जा रही है जिसके परणामस्वरूप दिनांक 26.03.19 को थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलोक सिंह भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 323/16 धारा 379 भादवि में स्थाई वारण्टी राजू पुत्र मांगीलाल जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम कालामढ़ बैराड़ का ककरई तिराहा बैराड़ तरफ एक मोटरसायकल से आ रहा है मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा तत्काल पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान अनुसार चैकिंग हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम को ककरई तिराहा पर चैकिंग करते देख एक मोटरसायकल चालक उल्टा मोटरसायकल को लौटाकर भागने लगा पुलिस टीम को संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसायकल का पीछा कर उक्त व्यक्ति को दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजू पुत्र मांगीलाल जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम कालामढ़ बैराड़ का होना बताया,उपरोक्त स्थाई वारण्टी से जप्त मोटरसायकल थाना बैराड़ के अपराध क्रमांक 170/18 धारा 379 भादवि में चोरी गई थी जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों प्रकरणों में मााननीय न्याायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलोक सिंह भदौरिया,उनि. सुदर्शन कुमार,प्रआर. राजेन्द्र यादव, प्रआर.संजीव, आर. सुमित एवं आर. दीपचंद की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ