Music

BRACKING

Loading...

बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्पाइन डे

दतिया न्यूज,,,
बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्पाइन डे।
दतिया, 31 मार्च 2019 रविवार को विशेष प्रदर्शनी लगाई गई स्पाइन के ऊपर जिसमें रीड की हड्डी से जुड़े हुए भागो को दिखाया गया
सेरा जिम सेंटर में स्पाइन डे जिसमें मुख्य रूप से सेंटर संचालक रचना आब्देश चौरसिया उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि किस तरह लोग अपनी रीढ़ की हड्डी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और इस से कितनी बीमारियां मानव शरीर में होती है इससे बचने के लिए निरंतर हमको समय निकालकर शरीर को देना चाहिए
कार्यक्रम में लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए और बताया किस तरह वह ठीक हुए सेराजेम सेंटर में आकर और किस तरह डॉक्टरों के दर दर भटकने के बाद वह सेंटर में आए
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र लोगों द्वारा उन पर थेरेपी से हुए ठीक लोग लोगों ने अपने अपने अनुभव शेयर किए जिससे कोई भी इंसान गलतफहमी का शिकार ना हो और सेरा जिम को जाने समझे और अपने जीवन के 100 साल भरपूर जिए
जिसमे मुख्य रूप से सेंटर स्टाफ पल्लवी रावत,,, आयुषी सोनी,,, रितिक विकास असमा खान उपमा,, आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ