Music

BRACKING

Loading...

अजीब तबूजा/ बाघ की आवाज सुनते ही सहमे ग्रामीण। रात में सुनाई देती है बाघ की दहाड़।

दतिया/मोनू साहू
अजीब तबूजा/ बाघ की आवाज सुनते ही सहमे ग्रामीण। रात में सुनाई देती है बाघ की दहाड़।
दतिया,28 मार्च 2019 गुरुवार  की घटना सामने आ रही हैं , बाघ की आवाज सुनते ही सहमे ग्रामीण। रात में सुनाई देती है बाघ की दहाड़। कैलास कुशवाहा नामक ग्रामीण ने सुनी बाघ की आवाज। चिरुला थाना क्षेत्र के डगरई ग्राम में आती है बाघ की आवाज। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को नहीं दी सूचना। DFO प्रियांशी सिंह ने बताया की इस क्षेत्र में बाघ की कोई मूवमेंट नहीं हैं। ग्रामीणों ने विभाग को कोई सूचना नहीं दी है फिर भी हम तस्दीक करवा लेते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ