दतिया न्यूज/मोनू साहू
*युवक के घर पर हथियार बंद बदमाशो का हमला : किया हवाई फायर, गेट में की तोड़फोड़* *मामला कोतवाली के रिछरा फाटक क्षेत्र का*
*युवक के घर पर हथियार बंद बदमाशो का हमला : किया हवाई फायर, गेट में की तोड़फोड़* *मामला कोतवाली के रिछरा फाटक क्षेत्र का*
दतिया।16 मार्च 2019 शनिवार को कोतवाली के रिछरा फाटक क्षेत्र में एक युवक के घर पर कुछ असलहाधारी बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना कल रात की है। जहां अलीम खान नामक युवक के घर पर आधी रात को बदमाशों ने हमला किया है। पांच हथियार बंद बदमाशो के द्वारा हमला करना बताया जा रहा लेकिन पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर दो बदमाश मानकर चल रही है। पुलिस घटना में कट्टे से एक हवाई फायर होने की पुष्टि कर रही है। इस घटना में 2 बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद हो गए। जिनकी पहचाना कर कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के रिछरा फाटक में रहने वाले अलीम खान ने पांच अज्ञात बदमाशों पर लगाया घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप जरूर लगा रहे लेकिन इस लूट की घटना से कोतवाली पुलिस सीधा इन्कार कर रही है, बल्कि इस घटना में पुलिस का कहना है कि अलीम खान के घर पर हमला करने वाले लड़को में से किसी एक लड़के की अलीम खान के लड़के मारपीट कर दी थी, जिस पर इन लड़को ने अलीम खान के घर पर उक्त घटना को अंजाम दिया है। लूट नही है। इस पूरी घटना में दो लड़के सीसीटीवी कैमरा में आये है, जो भागते दिख रहे है। इसी वीडियो और तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। अलीम खान ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी है। कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।

0 टिप्पणियाँ