एफएसटी एवं एसएसटी टीमों के सदस्य निर्वाचन में पूरी निष्ठा एवं सतर्कता के साथ कार्य करें
-
-
शिवपुरी | 25-मार्च-2019 लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपादित कराए जाने हेतु गठित किए गए उड़नदस्ते (एफएसटी), स्थर जांच दल(एसएसटी) के सदस्यों को निर्देश दिए है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षांश पालन करते हुए पूरी निष्ठा एवं सतर्कता के साथ 24 घण्टे कार्य करना है।
उक्त आशय के निर्देश आज अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में एफएसटी एवं एसएसटी दलों के सदस्यों की आयोजित बैठक में दिए। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रोफेसर प्रो.ए.पी.गुप्ता सहित उक्त समितियों के सदस्यगण उपस्थित थे।
श्री बालौदिया ने एफएसटी एवं एसएसटी टीमों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर उड़नदस्ते (एफएसटी) तैनात रहेंगे। यह दल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्य करेगा। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्राफर और पुलिसकर्मी रहेंगे। यह दल अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन हेतु दिया जा सकता है, उसे स्वप्रेरणा से रोकने की कार्यवाही करेगा। उड़नदस्ता ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी कार्यवाही करेगा। जो मतदाता को डरा या धमका सकते है।
यह उड़नदस्ता अवैध शराब, हथियार, नगद, उपहार आदि की भी जांच करेगा। दल द्वारा जप्ती के दौरान बयान दर्ज कर पंचनामा भी बनाएगा। प्रतिदिन की गई कार्यवाही से जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक को भी जानकारी देगा। यह दल निर्वाचन की घोषणा से मतदान समाप्ति तक कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को उसके मताधिकार के प्रयोग के संबंध में नकदी देता है या लेता है, उसके लिए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 के अनुसार वह एक वर्ष तक के कारावास अथवा जुर्माना अथवा दोनों के दण्ड से दण्डित किया जा सकेगा।
इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्थर जांच दल(एसएसटी) कार्य करेगा। इस दल में तीन से चार पुलिसकर्मी रहेंगे। यह जांच दल चेक पोस्टो पर तैनात किया जाएगा और प्रत्येक वाहन की सघन जांच करेगा, जांच के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी बनाई जाएगी। एसएसटी द्वारा की गई कार्यवाही की वीडियों संबंधित रिटर्निंग आफिसर के पास जमा कराएगा। एसएसटी दल जांच के दौरान नकदी, शराब, उपहार, हथियार या निर्वाचन सामग्री जो कि मतदाताओं में वितरण के लिए ली जा रही है। उसकी जप्ती कर वीडियोग्राफी की जाएगी। महिलाओं के पर्स की चैकिंग के दौरान महिला अधिकारी का सहयोग लिया जाएगा। राशि जप्ती की दशा में ले जाने वाले व्यक्ति से राशि का प्रमाण लेना होगा। स्थर जांच दल द्वारा किसी वाहन या किसी व्यक्ति से जप्त की गई राशि ट्रेजरी में जमा कराई जाएगी। इसके लिए कार्यालय समय के पश्चात एवं अवकाश के दिनों में भी व्यवस्था रखी जाएगी। उन्होंने एसएसटी के सदस्यों को निर्देश दिए कि प्रत्येक चार पहिया वाहन को रोककर उसकी जांच करेंगे। केस प्राप्त होने पर जप्ती कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में करेंगे। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन बिना जांच के न निकले।

0 टिप्पणियाँ