Music

BRACKING

Loading...

भाई दूज:जेल पहुंचकर बहनों ने भाइयों का किया तिलक।

दतिया-न्यूज/मोनू साहू
22/03/2019
भाई दूज:जेल पहुंचकर बहनों ने भाइयों का किया तिलक।
दतिया, भाईदूज पर सर्किल जेल पहुँची महिलाएं।
भाईदूज पर जेल पर और दिनों के मुकाबले जबदरस्त भीड़ रही। जहां सैकड़ों बहनों ने कतार में लगकर अपने भाई के माथे पर तिलक लगाया तो कई भाइयों ने जेल में बंद बहनों से मिलकर तिलक कराया। सुबह से लोगों के मिलने- मिलाने का सिलसिला शाम तक चलता रहा।
शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद जेल प्रशासन ने भाई दूज के त्योहार के चलते मिलाई की अनुमति दी। कुछ बहनों ने फोन से मिलाई को समय ली। उनको पर्चियां मिली। कुछ ऐसी बहनें आई जिनको पर्ची न होने पर प्रार्थना पत्र लिखवाकर उनको भाई से मिलने की इजाजत दी गई। मकसद कोई भी बहन और भाई इस पावन पर्व से महरूम न रहे। जेलर ने बताया कि और दिनों के मुकाबले शुक्रवार को मिलाई का आंकड़ा दो सौ से ढाई सौ अधिक रहा। साथ ही जेल में बंद छह बहनों ने पुरुष जेल में बंद आठ भाइयों को टीकाकर लंबी उम्र की कामना की। कुछ बहनों ने अपने भाईओ के लिए रिहाई की मंगल कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ