वेब न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल के पत्रकारों की बैठक सम्पन्न.
➖➖➖➖➖➖➖➖ शिवपुरी।सोशल मीडिया फाउंडेशन(रजि.) द्धारा आज शिवपुरी होटल,माधव चोक शिवपुरी के सभागार मे बैठक द न्यूज लाईट वेब पोर्टल के प्रधान संपादक सत्येन्द्र सिहं रधुवंशी के मुख्यातिथि मे,दवंग न्यूज चैनल की ब्यूरो चीफ शालू गोस्वामी के विशिष्ठ आतिथ्य मे,आपकी आवाज के ब्यूरो चीफ पं.केदार समाधिया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई. बैठक का संचालन फाउंडेशन के सचिव डा.भूपेन्द्र विकल ने किया, अन्त मे आभार व्यक्त फाउंडेशन के संयुक्त सचिव एवं सदस्यता प्रमुख अशोक जेन ने किया.
बैठक मे ओम रधुवंशी, शंकर शिवपुरी, कृष्ण गोपाल शर्मा,वी.एस.भुल्ले,करूणेश शर्मा, के.पी.शर्मा 'लालू शर्मा',अखिलेश दुवे(करैरा),ब्रजेश पाठक(आजाद समाचार ,करैरा),रोशन जेन(करैरा),बाल कृष्ण शर्मा 'बाबी',उम्मेद सिहं झा,मनीष बंसल,जितेद्र रधुवंशी'जीतू',अखिलेश वर्मा,डा.सुधीर शर्मा,राम सेवक गुप्ता, योगेंद्र जेन(पोहरी),आकाक्षा कुशवाहा,श्रीमती लक्ष्मी,पवन भार्गव,धुव शर्मा इत्यादि ने विचार ब्यक्त किये.
बैठक मे म.प्र.जनसंपर्क विभाग की वेब न्यूज़ पोर्टल की नवीन नीति से अवगत कराया. साथ ही अधिमान्यता के नियमों की जानकारी दी गई. गुगल सर्च इन्जन के चुनाव एनालिसिस के विषय पर भी चर्चा की गई.
➖➖➖➖➖➖➖➖
पत्रकार बंधु!
सादर!
समाचार का प्रकाशन/प्रशारण करने की कृपा करे.
निवेदन :-
गजेंद्र वर्मा.
कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रचार प्रसार प्रमुख.
सोशल मीडिया फाउंडेशन(रजि.)
➖➖➖➖➖➖


0 टिप्पणियाँ