Music

BRACKING

Loading...

03 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग

03 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के संबंध में इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग


दतिया | 02-अप्रैल-2019 लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टित रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दतिया में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग आज दिनांक 3 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे से होटल मोटल दतिया में आयोजित की जायेगी।
    उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बार्डर मीटिंग में झांसी उत्तर प्रदेश के जिला मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे। बैठक में बार्डर पर चैक पोस्टों की स्थापना, 48 घंटे पूर्व सीलिंग, दूरभाष नम्बरों का आदान प्रदान, सीमा के मतदान केन्द्र की सूचियों का आदान प्रदान, फरार वारंटियों की सूची, जिला बदर आरोपियों की सूची, आपराधिक तत्वों की जानकारी, अवैध शस्त्रों पर रोक, ड्रायडे को सख्ती से लागू करना। सीमा से लगे नाव घाटो तथा रेल्वे स्टेशनों की सूचियों का आदान प्रदान किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ