Music

BRACKING

Loading...

04 अप्रैल से 16 वार्डों में पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित 

04 अप्रैल से 16 वार्डों में पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित 


शिवपुरी | 02-अप्रैल-2019  मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजनांतर्गत शहर एवं सतनवाड़ा से खूबत घाटी के बीच एमएसपाईप लाइन डालने के कार्य से शहर के 16 वार्डों में 04 अप्रैल 2019 से पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।
    मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि सतनवाड़ा से खूबतघाटी तक डाली जाने वाली एम.एस.लाईन के अंतिम पड़ाव में होने पर माधव नेशनल पार्क एवं सतनवाड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट(डब्ल्यू.टी.पी.) पर पुरानी डाली गई जी.आर.पी.लाईन को निकालकर नई एम.एस.पाईप लाईन डाली जाना है। जिससे सतनवाड़ा डब्ल्यू.टी.पी. से प्रदाय किए जाने वाले पानी की सप्लाई 04 अप्रैल 2019 से आगामी लगभग 05 दिन तक बंद रहने से वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38 की जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहने की संभावना है। उपरोक्त वार्डों में नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा अपने संसाधनों से पानी की यथा संभव व्यवस्था की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ