दिनांकः- 03.04.19
*शिवपुरी पुलिस द्वारा 12550 रू की अवैध शराब की जप्त*
दिनांक 02.04.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जिला शिवपुरी पुलिस द्वारा 7 प्रकरणों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 12550 रू की अवैध शराब जप्त की गई।
थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि काॅलेज चैराह झाॅसी हाईवे तरफ एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है सूचना से थाना प्रभारी करैरा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को अवगत कराया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करवायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी करैरा श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा के नेत्रत्व में पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना की गई, पुलिस टीम ने काॅलेज चैराहा झाॅसी हाईवे तरफ करैरा से आरोपी सोनू पुत्र रामसेवक कोरी उम्र 33 साल निवासी मझेरीपुरा करैरा के कब्जे से 70 लीटर भट्टी की कच्ची शराब कीमत 7000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
इसी क्रम में थाना इंदार, बामोरकला, बैराड़, गोवर्धन, सिरसौद एवं फिजिकल द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध एक-एक प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

0 टिप्पणियाँ