Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बीच जमकर ट्विटर वॉर चल रहा है। महबूबा ने अब गंभीर को ब्लॉक कर दिया जिसका गौतम ने भी जवाब दिया है।
- Lok Sabha Election 2019: BJP ने MLC की बगावत तो थाम ली, पर भाजपाई वोटर्स कर सकते हैं भितरघात, जातीय समीकरण से महागठबंधन गदगद
- Lok Sabha Election 2019: योगी आदित्यनाथ बोले- ‘कांग्रेस का हाथ, देशद्रोहियों के साथ’
- Lok Sabha Election 2019: कांग्रेसी नेता ने वीडियो जारी कर किया पीएम उज्ज्वला योजना पर दावा- जब मुंबई का ये हाल तो गांवों में क्या होगा?
Lok Sabha Election 2019 में खेल के मैदान से राजनीति में उतर आए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर जुबानी हमले जारी हैं। गंभीर की एक टिप्पणी से खफा महबूबा ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था, जिसके जवाब में गंभीर ने एक बयान दिया है। उनका यह जवाबी बयान खासा वायरल हो रहा है। गंभीर ने महबूबा को चेतावनी देते हुए कहा कि 2014 में लहर थी अब अब सुनामी है।
उल्लेखनीय है कि गंभीर की इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला से भी बहस हुई थी। गंभीर ने उधमपुर के रामनगर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि इस देश में कभी दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकते।

0 टिप्पणियाँ