Music

BRACKING

Loading...

पंजाब: जलकर खाक हो गई 1700 एकड़ गेहूं की फसल


पंजाब के कई इलाकों में शनिवार को खेतों में लगी आग से लगभग 1700 एकड़ गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि किसानों की तमाम कोशिशों के बाद आग पर काबू नहीं पाया 

  • पंजाब के कई इलाकों में गेहूं के खेत में आग लगने से खाक हो गई फसल
  • जालंधर में 1500 एकड़ और मोगा में 200 एकड़ फसल जलकर राख हो गई
  • आग से बचाने के लिए कई किसानों ने गेहूं काटना भी शुरू कर दिया
जालंधर 
पंजाब के जालंधर और मोगा में शनिवार को खेतों में लगी आग लगभग 1700 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक, जालंधर में 1500 एकड़ और मोगा में 200 एकड़ गेहूं की फसल आग में जल गई। किसानों ने ट्रैक्टर और अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाने की तमाम कोशिशें कीं लेकिन वे असफल रहे।
बताया गया कि गेहूं की फसल एकदम पककर तैयार है और कहीं-कहीं तो कटाई भी हो रही है। इसी बीच शनिवार को लगी आग ने देखते ही देखते ऐसा रूप धारण किया कि कुछ ही घंटों में किसानों के हजारों खेतों की फसल बर्बाद हो गई और किसान अपनी बर्बादी का आलम देखते रह गए। 
कुछ किसानों ने बाकी खेतों को आग से बचाने के लिए जल्दी-जल्दी फसल काटनी भी शुरू कर दी लेकिन यह तरीका भी नाकामयाब रहा और जल्द ही उन खेतों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ