दतिया ब्रेकिंग-
दतिया, 17 अप्रैल 2019 बुधवार को चोरी के मामले में 35 साल से फरार स्थायी वारंटी बादाम यादव को दुरसडा पुलिस ने उत्तरप्रदेश के हेवटपुरा से गिरफ्तार कर लिया। वारंटी 35 वर्ष से उत्तरप्रदेश के हेवटपुरा में नाम बदलकर रमेश नाम से रह रहा था। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए रमेश नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था एवं गांव में अफवाह फैला दी गई थी कि उसकी मौत हो चुकी है। दुरसडा थाना प्रभारी भूमिका दुबे की कार्यवाही।

0 टिप्पणियाँ