हनुमान बेनीवाल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में रालोपा और भाजपा का गठबंधन हो जाता तो राजस्थान में भाजपा की सरकार होती।
बाड़मेर। खींवसर विधायक व नागौर से भाजपा-रालोपा गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में रालोपा और भाजपा का गठबंधन हो जाता तो राजस्थान में भाजपा की सरकार होती।
जिले के चौहटन में शुक्रवार को जनसभा में बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में एक दिन में 53 मीटिंग तक कर रहे हैं। जबकि हमसे एक दिन में 22-23 से ज्यादा मीटिंग नहीं होतीं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएपी का गठन कर 3 सीटें जीतने वाले हनुमान बेनीवाल लोकसभा चुनाव के आते-आते आज देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक बन गए हैं। आरएलपी से गठबंधन के तहत भाजपा ने हनुमान बेनीवाल के लिए नागौर सीट छोड़ी है।
नागौर से चुनाव में खुद हनुमान बेनीवाल उम्मीदवार हैं। राजनीतिक जानकारोें की मानें तो हनुमान बेनीवाल के आने का भाजपा को फायदा होगा, क्योंकि उनका युवाओं में अच्छा क्रेज है। बेनीवाल का जनाधार केवल नागौर में ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में है।
इसी के चलते भाजपा ने उन्हें जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत और राजसमंद में दीया कुमारी के प्रचार के लिए उतारा। भाजपा सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर सहित जयपुर ग्रामीण सीट पर जाट वोटों को अपने पक्ष में रखने के लिए हनुमान बेनीवाल को बड़ा सहयोगी मानती है।

0 टिप्पणियाँ