ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों का मतदान केन्द्रों के लिए हुआ रेण्डमाइजेशन
-
-
शिवपुरी | 26-अप्रैल-2019 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 गुना के 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर उपयोग होने वाली ईव्हीएम(बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट) और वीवीपेट का रेण्डमाइजेशन कर आवंटन की कार्यवाही आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
रेण्डमाइजेशन के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री डी.सेन्थिल पाण्डियन, सामान्य प्रेक्षक श्री शशिधर मण्डल, कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अनुग्रहा पी, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी तथा सभी 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, गुना, बामोरी, अशोकनगर, चंदेरी, मुंगावली के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम रेण्डमाइजेशन शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में होने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का किया गया।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि प्रथम चरण के रेण्डमाइजेशन के माध्यम से ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनों को विधानसभावार आवंटन की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है। इस द्वितीय चरण के रेण्डमाइजेशन के माध्यम से गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सभी 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में होने वाली ईव्हीएम (बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट) एवं वीवीपेट का रेण्डमाइजेशन कर आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि नाम वापसी पश्चात मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 30 अप्रैल को उम्मीदवार अथवा निर्वाचन अभिकर्ता आदि की उपस्थिति में जिला स्तर पर संबंधित जिलो में किया जाएगा। इसकी सूचना पृथक से उम्मीदवारों को दी जाएगी।

0 टिप्पणियाँ