बांरा,, भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने शनिवार को केलवाड़ा, समरानियां व शाहाबाद मंडल के गांव में सभायों में कहा कि यह चुनाव में नहीं मेरा परिवार लड रहा है ।
हमने बांरा झालाबाड को अपना परिवार माना है और राजनीति में रहते हुए यहां आधारभूत सुविधाएं दिलाने की दिशा में लगातार बेहतर प्रयास किए है ।
उन्होंने केलवाड़ा, समरानियां, वाल्दा, पीपलखेडी,महोदरा,ढिकमानी, खटका, गणेशपुरा, बैठा राजपुर,, खांडा सहरोल ,बिची,शाहाबाद, देवरी में चुनाव में भाजपा की सफलता का बखान किया
0 टिप्पणियाँ